प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी किया। उसमें कहा कि लगन, प्रतिभा और परिश्रम से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जाने वाले सभी शिल्पकारों और रचनाकारों को हृदय से वंदन करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर द्वारका में एक नई योजना पीएम विश्वकर्मा शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। पीएम मोदी ने इसके बाद आम नागरिकों की तरह मेट्रो में सफर किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रों में सफर करने वाले यात्रियों से उनका हालचाल पूछा। वही, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू कर दी है।