प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके अलावा, मोदी आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से मेरा बूथ, सबसे मजबूतअभियान को धार देंगे। वह इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।
रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सांसद और विधायक
वंदेभारत ट्रेनों के वर्चुअल समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, चंद्र प्रकाश चौधरी, राजसभा सांसद दीपक प्रकाश, महुआ माजी, झारखंड के परिवाहन मंत्री चंपई सोरेन, डीआरएम नीरज गुप्ता समेत अन्य रेलवे के अधिकारी उपिस्थत थे।