भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में रघुवर कैबिनेट के पांच पूर्व मंत्रियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर जल्द ही पूर्व मंत्रियों नोटिस जारी किया जाएगा। इन पूर्व मंत्रियों में अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, नीरा यादव, लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हैं। सभी पर रघुवर दास के शासनकाल में मंत्री रहने के दौरान वर्ष 2014 से 2019 के बीच 200 से 1100 प्रतिशत तक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वही, सभी पूर्व मंत्रियों के विरुद्ध एसीबी में अलग-अलग पांच पीई (प्रीलिमिनरी इंक्वायरी) दर्ज की है। प्रत्येक पीई के लिए एक-एक डीएसपी यानी पांच डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीबी ने नोटिस जारी करने के पूर्व उन पर लगे आरोपों से संबंधित उपलब्ध दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गयी है। राज्य सरकार की 26 जुलाई को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ही एसीबी को इन पांचों पूर्व मंत्रियों के विरुद्ध जांच की स्वीकृति मिली थी।