अवैध खनन के साथ जमीन घोटाले से प्राप्त राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश ने जमानत की गुहार लगाते हुए सोमवार को अर्जी दाखिल की है। दाखिल जमानत अर्जी पर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। जमीन घोटाले के आरोप में ईडी ने प्रेम प्रकाश को 11 अगस्त को पांच दिनों की पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। तब से उक्त मामले में जेल में है। बता दें कि प्रेम प्रकाश अवैध खनन मामले में 25 अगस्त 2022 से जेल में है। 11 अगस्त से अवैध खनन के साथ जमीन घोटाले के केस में भी न्यायिक हिरासत में लिया गया। जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने पिछले दिनों निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन, प्रेम प्रकाश समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसी के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई है।