अठवीं क्लास को लेकर सोमवार को रांची जिला में प्री बोर्ड परीक्षा की शुरुआत कर दी गयी हैं। जिसमें जिला से लगभग 22 हजार बच्चें सम्मलित हुये हैं। जो 20, 21 और 22 जनवरी तक आयोजित होगी। तीन दिनों तक आयोजित इस परीक्षा का पैटर्न हू बहू हू जैक बोर्ड की तर्ज पर रखा गया हैं। जहां ओएमआर शीट समेत अन्य प्रक्रिया के तहत बच्चों को परीक्षा में बैठने का अनुभव मिलेगा। इस परीक्षा को कराने का उद्देश्य बच्चों में बोर्ड परीक्षा वाला अनुभव दिलाना हैं। इसका लाभ बच्चों को जैक की ओर से आयोजित होने वाली 29 जनवरी को आठवीं बोर्ड की परीक्षा मिल सकेगा।
दरअसल तीन दिवसीय प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का मकसद सभी सरकारी और सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के बच्चों में आत्म विश्वास को बढ़ाने देने को लेकर किया जा रहा हैं। जिसके मद्देनजर आज रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्री बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया हैं। वहीं, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के प्रयास से रांची जिला ही एक मात्र ऐसा परीक्षा यानी प्री बोर्ड की परीक्षा लेने वाला जिला बन सका हैं। बता दें कि झारखंड में सरकारी और सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में 28 जनवरी से 8वीं और 29 जनवरी से 9वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित होनी हैं। जिसको देखते हुये उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीन दिनों वाली 8वीं क्लास के बच्चों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा की शुरुआत की हैं।