झारखंड हाईकोर्ट के नये परिसर में गुरुवार को एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आपसी भाईचारा को अटूट बनाने एवं नव निर्मित हाईकोर्ट परिसर में ईश्वर के प्रति आस्था, अटूट विश्वास और आभार व्यक्त करने को लेकर सर्वधर्म रीति रिवाज से पूजन, अराधना और प्रार्थना आयोजित की गई। सभी धर्म के धर्म गुरुओं के द्वारा अपनी-अपनी रीति के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चारण के साथ परिसर को शुद्धिकरण किया गया।
इस आयोजन में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा समेत अन्य न्यायाधीश मौजूद थे। हाईकोर्ट के वकील धीरज कुमार ने जानकारी दी कि सभी धर्म के धर्मावलंबी ने शांति पाठ किया। परिसर में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख एवं ईसाई के साथ पाहन धर्म गुरुओं ने शांति पाठ किया गया। नए हाईकोर्ट का शुभारंभ जून महीने में शुभारंभ हुआ था। लोगों के मन में ईश्वर के प्रति जो विश्वास व आस्था है उसको स्थान देने के लिए यहां पूजन-पाठ किया गया। पूजन-पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था। मौके पर काफी संख्या में वकील मौजूद थे।