महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है। इस बीच आज पार्टी नेता अजित पवार ने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। कयास लगाया जा रहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसके तहत अजित पवार एनडीए में शामिल होने वाले हैं। इस लिए वे अपने साथ राकांपा के समर्थन वाले विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक अजित को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, राजभवन पहुंचे अजित पवार के साथ पहले से ही राकांपा के कई विधायक मौजूद हैं। एनडीए को समर्थन देने के बाद अजित पवार और छगन भुजबल सरकार में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के साथ महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम होंगे। वही, जिन नेताओं के मंत्रीपद लेने की अटकलें हैं। उनमें हसन मुश्रिफ, दिलीप वल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अतराम और संजय बंसोडे के नाम शामिल हैं।
महाराष्ट्र में सियासी हलचल : राकांपा की बैठक के बाद राजभवन पहुंचे अजित पवार, एनडीए में जाने की अटकलें तेज
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleपटना-पूरी ट्रेन की बोगी से उठा धुआं