मनीष कुमार को पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी में वर्चस्व और दहशत फैलाने के लिए गोली मारी गयी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पंडरा ओपी प्रभारी शिवनारायण तिवारी और दारोगा रमेश कुमार झा की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए गोली चलाने की घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में आकाश कुमार सोनी, कुमार अनुराग, मनीष कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, वरुण देव और आशीष आनंद के नाम शामिल हैं। ये सभी अपराधी पंडरा ओपी क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
इस बाबत कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि बिट्टू पांडे उर्फ सुजीत उपाध्याय वर्चस्व और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। बताते चले कि अपराधियों ने 26 सितंबर को मनीष कुमार को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। जिसके बाद घायल युवक मनीष को एलएन मिश्रा कॉलोनी का रहने वाले लोगों ने अस्पताल पहुंचा था। एलएन मिश्रा कॉलोनी में मनीष अपनी दो बहनों, भाई और मामा के साथ किराए के मकान में रह रहा है। वह मूलरूप से गुमला का रहने वाला है।