पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आनलाइन रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। यह स्पेशल ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजे रवाना हुई। जो मुरी स्टेशन 10:10 बजे, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन 11:20 बजे, कोडरमा स्टेशन 1:00 बजे, गया स्टेशन 2:30 बजे, सासाराम स्टेशन 3:43 बजे,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन 4:05 बजे होते हुए वाराणसी स्टेशन शाम 5:00 बजे पहुंचेगा।
उद्घाटन समारोह में रांची रेलवे स्टेशन पर बतौर मुख्यअतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपस्थित थे। वही, विशिष्ट अतिथि के रुप में सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, समीर उरांव, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक सीपी सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा और डीआरएम जसमीत बिंद्रा समेत अन्य रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
दरअसल रांची- वाराणसी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02887) का परिचालन 18 मार्च से नियमित होगा। जिसको लेकर बुकिंग अब से शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच और वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव की एक कोच शामिल रहेगी। यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए 2725 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन ) और चेयरकार में सफर करने के लिए 1505 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन) के हिसाब से भाड़ा भुगतान करना होगा। इसमें रांची से वाराणसी जाने के दौरान भोजन के साथ वाले टिकट पर यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना परोसा जाएगा। जबकि वाराणसी से रांची वापसी के दौरान एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2675 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन) और चेयरकार के लिए 1450 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन ) के हिसाब से भाड़ा चुकाना होगा। इसमें यात्रियों को शाम में चाय और रात्रि का खाना का दिया जाएगा।
जाने किस समय कौन से स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन
रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20887) 18 मार्च से सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़ कर) वाराणसी के लिए दौड़ लगाएगी। यह रांची स्टेशन से सुबह 5:10 बजे प्रस्थान करेगी। जो मुरी स्टेशन 6:10 बजे, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन 7:10 बजे, कोडरमा स्टेशन आगमन 8:40 बजे, गया स्टेशन10:00 बजे, सासाराम स्टेशन 11:03 बजे, डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन12:15 बजे होते हुए वाराणसी स्टेशन दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी।
वही, वाराणसी – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20888) वाराणसी स्टेशन से शाम 4:05 बजे खुलेगी। जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन4:40 बजे, सासाराम स्टेशन 5:48 बजे,गया स्टेशन 6:45 बजे, कोडरमा स्टेशन 7:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन स्टेशन 9:50 बजे, मुरी स्टेशन 10:48 बजे होते हुए रांची रेलवे स्टेशन रात के 11:55 बजे आएगी।