पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश कुमार उर्फ राजवीर से पुलिस रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने ईडी के विशेष की अदालत में निवेश कुमार को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन देकर अनुमति मांगी है। बुधवार को आवेदन आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान निवेश कुमार की ओर से रिमांड वकील बीरेंद्र प्रताप ने पैरवी की। रिमांड मांगे जाने का विरोध किया। कहा कि उसको एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। इससे पूर्व भी एक केस में रिमांड पर लिया जा चुका है। ईडी के आवेदन में पूर्व में लिए गए पुलिस रिमांड का जिक्र नहीं है। पांच दिन की जगह दो दिन पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया। वहीं ईडी की ओर से उनके वकील ने कहा कि निवेश कुमार से पूछताछ जरूरी है। उसके पास से लेवी वसूली का राशि बरामद हुई है। जानकारी हो कि ईडी ने पिछले साल नवंबर महीने में दिनेश गोप के नजदीकी नौ लोगों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस किया है। जिसमें निवेश कुमार का भी नाम शामिल है। बताते चले कि छह जनवरी 2022 को धुर्वा बांध के पास से नक्सलरोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों और पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के मुखिला दिनेश गोप के नजदीकी आठ लोगों को लेवी की 77 लाख रुपए की राशि के साथ धर दबोचा था। इसी मामले को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।