टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को शुक्रवार को एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। पेशी के बाद अदालत ने उसकी हिरासत अवधि 21 जुलाई तक बढ़ा दी है। मामले में एनआईए की ओर से आरोपी को पुलिस पेपर की आपूर्ति करना है। बता दें कि एनआईए ने दिनेश गोप को 21 मई को नई दिल्ली स्टेशन से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 22 मई को अदालत में पेश किया गया। उसकी गिरफ्तारी बेड़ो थाना कांड संख्या 67/2016 मामले में की गई है। जिसे बाद में एनआईए ने 2018 में टेक ओवर करते हुए एनआईए केस संख्या 02/2018 मामला दर्ज किया है।
Place your Ad here contact 9693388037