झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार और जेल में बंद कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े कोलकाता कैश कांड मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सोमवार को जनहित याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा की गवाही दर्ज की गई। जो पूरी नहीं हो सकी। सुनवाई के दौरान आरोपी अमित अग्रवाल की ओर से उनके वकील ने समय की मांग की। इस पर अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख तीन मई निर्धारित की है। मामले में ईडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल पर 27 अप्रैल 2023 को आरोप तय किया गया था। इसके बाद से मामले में गवाही जारी है। राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसमें अमित अग्रवाल की संलिप्तता थी। एक साजिश के तहत अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार को रांची से कोलकाता बुलाया और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था। बाद में ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के तहत केस दर्ज की थी।