हूल दिवस पर बरहेट के लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस पर तकरीब 177 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेगे। जिसके बाद ग्रामीणों के बीच 12 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण और 164 करोड़ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह में रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस से बरहड़वा पहुंचे। सुबह करीब सवा छह बजे वनांचल एक्सप्रेस बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जिसके बाद स्टेशन पर मुख्यमंत्री का झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
यहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पतना में अपने आवास पर चले गए। वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिसके बाद वे सुबह 11.30 बजे शहीद स्थल पंचकठिया के लिए रवाना होंगे। बताते चले मुख्यमंत्री समारोह में निक्षय मित्र योजना के तहत कुछ टीबी मरीजों को गोद भी लेंगे। दिनभर के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 3.30 बजे भोगनाडीह से अपने आवास के लिए रवाना होगे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रात में वे ट्रेन के माध्यम से वापस रांची लौटेगे ।