दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया जायेगा। जिसके कारण दो ट्रेने रद्द, छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग और दो ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके तहत बरकाकाना – टाटानगर – खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या 08152/08072) 30 व 31अक्टूबर और 3 नवबंर व 5 से 10 नवबंर तक रद्द रहेगी | वही, खड़गपुर– टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या 08071/08151) 30 व 31 अक्टूबर और 2 नवबंर व 5 से 10 नवबंर तक परिचालित नहीं होगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से दौड़ेगी
रांची – हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22892 ) 25 व 28 अक्टूबर और 1 व 4 नवबंर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा – मेदिनीपुर होकर चलेगी |
हावड़ा – रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22891) 2 नवबंर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर – आद्रा होकर परिचालित होगी |
अजमेर – संतरगाछी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18010 ) 29 अक्टूबर और 5 नंवबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – आद्रा – मेदिनीपुर होकर संतरगाछी स्टेशन के लिए रवाना होगी |
नई दिल्ली – भुवनेश्वर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22824) 24, 26, 28 अक्टूबर और 2 नंवबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आद्रा – मेदिनीपुर होकर चलेगी |
भुवनेश्वर – नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22823) 2, 6 व 7 नवबंर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर – आद्रा होकर प्रस्थान करेगी।
आनंदविहार – पूरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12876) 5 नवबंर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खड़गपुर – मेदिनीपुर – आद्रा होकर दौड़ेगी।
इन ट्रेनों के समय में होगा परिवर्तन
टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या 08151) 4 नवबंर को अपने निर्धारित समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन से खुलेगी।
हावड़ा – रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22891) 4 नवबंर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 45 मिनट विलंब से हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी।