हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत में सोमवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के चुनाव को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रबींद्र नाथ महतो के वकील अरविंद लाल ने नाला विधानसभा चुनाव से संबंधित रिटर्निंग पदाधिकारी के कार्यालय से आए रिकॉर्ड को देखने का आग्रह किया। उन्होंने अदालत को बताया कि जो भी मूल दस्तावेज आया है वह सीलबंद है। इसकी देखने की अनुमति दी जाए। अदालत ने उनके आग्रह पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में रजिस्टार के समक्ष रिटर्निंग पदाधिकारी द्वारा भेजा गया रिकॉर्ड को देखने की अनुमति दी गई। मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी। पूर्व में संतोष हेंब्रम की ओर से अदालत में आवेदन देकर रिटर्निंग पदाधिकारी के कार्यालय से चुनाव संबंधित सभी मूल दस्तावेज अदालत में मंगाए जाने का आग्रह किया था। जिस पर अदालत ने सभी दस्तावेज मंगाया है। बता दें कि जामा विधानसभा से विधायक रबींद्र नाथ महतो के चुनाव को संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रवींद्र नाथ महतो ने गलत पंपलेट छपवा कर वितरित करवाया है। जिसके कारण वे चुनाव हार गए।