संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो गया है। यह 22 सितंबर तक चलेगा। इस सत्र के पहले दिन पुराने संसद भवन में कार्यवाही हुई। नए संसद भवन में मंगलवार को सदन की कार्यवाही होनी है। आज गणेश चतुर्थी है। इस दिन नए संसद भवन में प्रवेश की खास तैयारियां की गई हैं। लोकसभा में कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे से शुरू होगी।
पीएम मोदी भाजपा सांसदों के साथ संविधान की प्रति लेकर पैदल ही पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में रखेंगे। नए संसद भवन में कामकाज के लिए सब कुछ हाईटेक बनाया गया है। अहम कामकाज के लिए अलग-अलग कार्यालय बनाए गए हैं। सांसद, मंत्री, कर्मचारी सबके लिए हाईटेक ऑफिस बनाए गए हैं। नए संसद भवन में कॉमन रूम, महिलाओं के लिए लाउंज और क्रेच तक की व्यवस्था की गई है। विशेष सत्र में मंगलवार को पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद शिबू सोरेन और भाजपा सांसद मेनका गांधी को सेंट्रल हॉल में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। मेनका गांधी पहली वक्ता होंगी। संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में दिखे।