लॉ एंड जस्टिस के संसदीय पैनल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर विधि आयोग को 3 जुलाई को बुलाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूसीसी को लागू करने पर जोर दिया था । इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से पूछा कि देश में दो तरह के कानून कैसे चल सकते हैं।
यूनिफॉर्म सिविल कोड है क्या
यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए पूरे देश में एक ही नियम। दूसरे शब्दों में कहें तो समान नागरिक संहिता का मतलब है। पूरे देश के लिए एक समान कानून के साथ ही सभी धार्मिक समुदायों के लिये विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम एक ही होंगे। वही, संविधान के अनुच्छेद-44 में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने की बात कही गई है।
Place your Ad here contact 9693388037