हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर सोमवार को हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू जारी है। इसके साथ ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। वही, हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नूंह के अलावा सोहना, गुरुग्राम, पलवल समेत अन्य जगहों पर भड़की हिंसा और दंगा मामले में कुल 44 एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले से जुड़े 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए आसपास के शहरों में धारा 144 लागू है। एतियातन तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
Place your Ad here contact 9693388037