बिहार पुलिस ने पिछले दिनों सिपाही भर्ती का जो विज्ञापन निकाला था। उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की भर्ती होनी है। सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) यानी केंद्रीय चयन (सिपाही) परिषद की वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप बिहार के निवासी नहीं हैं, तो सभी कोटि के अभ्यर्थी चाहे वह पुरुष हों अथवा महिला ₹675 ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। बिहार के निवासी सामान्य वर्ग के पुरुष को ₹675 का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा, जबकि महिला को ₹180 का भुगतान करना होगा। बिहार के ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष को ₹675, जबकि महिला को ₹180 देना होगा। ईबीसी और बीसी कैटेगरी के पुरुषों को ₹675 और महिलाओं को ₹180 का भुगतान करना पड़ेगा। एससी एसटी के पुरुष और महिला ₹180 जमा कर आवेदन कर सकेंगे। बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर के लिए भी यही शुल्क रखा गया है। मतलब, बिहार से बाहर के हैं तो कोई भी हों, ₹675 ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा।