रामगढ़ के कुज्जू ओपी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर गोली चली। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घटना को लेकर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि कुज्जू ओपी क्षेत्र के दिग्वार क्षेत्र में भूमि विवाद की वजह से दो गुटों में झड़प हो गई। एक गुट के लोग हथियार से लैस होकर वहां पहुंचे और वहां फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पोचरा के जानकी यादव की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वहां मौजूद पवन यादव और संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन के मुंह में गोली लगी है, जिसका इलाज रांची रोड के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए अपराधी रंजन गिरि ने ही गोली चलाई थी। पुलिस के अनुसार रंजन गिरी पिस्टल लेकर जमीन पर पहुंचा था। जैसे ही विवाद शुरू हुआ उसने पिस्तौल निकाला और फायरिंग शुरू कर दी।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कई गाड़ियां और हथियार जब्त किए हैं।