भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देश में 2021 के दौरान 412432 सड़क ह उसमें 153972 लोग मारे गए। जबकि इन हादसों में कुल 384448 लोग घायल हुए थे। देश में सितंबर 2019 से लागू हुए नए मोटर वाहन अधिनियम में चालान राशि में कई गुना इजाफा किया गया। इसके बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं हो रही है। चार साल पहले लागू हुए नए मोटर वाहन अधिनियम में चालान राशि में कई गुना बढ़ोतरी हुई थी। देश में प्रतिवर्ष चार लाख से ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसो में रोजाना औसतन 421 लोगों की मौत हो जाती है। अमेरिका में एक साल के दौरान 19 लाख हादसे हुए, लेकिन मौत का आंकड़ा 36560 रहा। सड़क हादसों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत ने कई विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, जर्मनी और जापान सहित 19 देश शामिल हैं।