जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर पर 219 रन बना लिए हैं। वही, पिच पर ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव टीके हुए थे। टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी से 134 रन पीछे है। भारतीय टीम ने एक समय 177 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। ध्रुव जुरेल 58 गेंद में दो चौके व एक छक्के की मदद से कुल 30 रन और कुलदीप यादव 72 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन बनाया कर खेल रहे है। भारतीय टीम के लिए तीसरे दिन भी यही दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने टीम के लिए चार विकेट झटके। इसके अलावा टॉम हार्टले को भी दो सफलता मिली है।
600 से अधिक रन बनाने वाले लिस्ट में जायसवाल हुए शामिल
मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ही टीक कर बल्लेबाजी कर सके। वें 73 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में यशस्वी जायसवाल ने 600 रन के आंकड़े को पार कर लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में अब तक जायसवाल ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाते हुए 618 रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की लीग में जायसवाल का नाम भी जुड़ गया है। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (1971, 1978), विराट कोहली (2014, 2016, 2017), दिलीप सरदेसाई (1971) और राहुल द्रविड़ (2002) के नाम शामिल हैं।