सीएम भूपेश बघेल चुनाव में जाने से पहले आज आखिरी बर्थडे हैं। ऐसे में सुबह से उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ सीएम को शुभकांमानए देने पहुंची। इस बीच उनके सलाहकार और ओएसडी के घर पर ईडी ने सुबह से छापेमारी शुरू कर दी है। जिसके बाद ईडी की छापेमारी से सीएम के बर्थडे पर सियासी पारा चढ़ गया वहीं, इस बाबत सीएम भूपेश ने बघेल ने शायराना अंदाज में केंद्र पर हमला किया है। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की छापेमारी किस मामले को लेकर चल रही है, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसे शराब घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, ईडी की कई टीमें सीएम के करीबियों के ठिकानों पर अलग-अलग दबिश दी है।
ईडी भेजकर अपने तोहफा दिया,शुक्रिया
अपने सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री और अमित शाह जी…. मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे ओएसडी समेत करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ईडी रेड्स हार से घबराई हुई बीजेपी करवा रही है। पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में बीजेपी की भारी हार दिखाई जा रही है। कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताकत है। हमें डराया नहीं जा सकता।