राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले मामले पर एसआईटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तारी के बाद अपराधियों से पूछताछ की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार इस घटना में एसआईटी टीम ने रांची और रामगढ़ से अपराधियों को उठाया हैं। जहां से पुलिस को कई लिड मिली हैं। इस घटना में दुकान के पुराने स्टाफ की साजिश रचने का भी खुलासा हुआ हैं।
हालांकि इन सबों से जैसे जैसे पूछताछ हो रही है वैसे -वैसे कई अहम जानकारियां भी पुलिस के हाथ लग रही हैं। जिसके अनुसार आरोपियों ने दुकान के पुराने स्टाफ समेत अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद अबतक लगभग आधा दर्जन लोग हिरासत में ले लिए गये हैं। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार और लूटकांड के कुछ पैसे भी बरामद किये हैं। फिलहाल पूरे पैसे की बरामदगी के लिए पुलिस लगी हुई हैं। वहीं, पुलिस ने मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को तैनात किया हैं। अपराध में इस्तेमाल किये हथियार और अन्य समानों की भी जांच की जा रही हैं।
अब तक मिले इनपुट्स के आधार पर दुकान के कुछ पुराने स्टाफ, रांची और रामगढ़ के अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया हैं। जिसके बाद वे राजधानी छोड़ अपने-अपने ठिकाने वापस लौट गये थे। वहीं, इस मामले पर एसआईटी गठित करने के बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने घटना से जुड़े साक्ष्यों को कड़ी दर कड़ी जोड़ा, सीसीटीवी फूटेज और अगल-अगल स्तर से सूचना के आधार पर वेरीफिकेशन कर अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रहे। जिसके आधार पर पुलिस अब इस मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी हैं। जल्द ही इस बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का उद्वेदन किया जायेगा।
दरअसल 30 दिसंबर 2024 को रांची के पंडरा में आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे आईटीसी का कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से अपराधियों ने 13 लाख लूट लिये थे। वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे होटल व्यवसायी से जुड़े सुमित को इस वारदात में अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिससे वह घायल हो गया था। इसी लूट कांड और गोलीबारी मामले में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं, इस बाबत कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोए के नेत्तृव में एसआईटी टीम गठित की गयी थी। जहां अबतक छह अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।