नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। जिसके तहत 16 जून 2024 (रविवार) को निर्धारित परीक्षा अब 18 जून 2024 (मंगलवार) को होगी। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सोमवार को इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें नई तारीख की जानकारी दी गयी है।एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि एटीए और यूजीसी ने कैंडिडेट्स से मिले फीडबैक के आधार पर परीक्षा के डेट को बढ़ाया गया है। जिसमें 16 जून को होने यूजीसी नेट परीक्षा को बदलते हुए 18 जून 2024 कर दिया गया है। वहीं, एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर (OMR) मोड़ में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित करेगी। दरअसल यूजीसी नेट और यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा एक दी दिन पड़ रहा था। जिसको देखते हुए एनटीए ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है।
कैंडिडेट्स 10 मई तक कर सकेगे आवेदन
यूजीसी नेट के लिए 20 अप्रैल से ही आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। 10 मई एप्लीकेशन सब्मिट करने की अंतिम तिथि है। वही, एप्लीकेशन फीस जमा करने का लास्ट डेट 11 मई है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।