बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना के कुछ दिन बाद ही गुजरात के तापी जिले में मिंधोला नदी पर एक नवनिर्मित पुल बुधवार 14 जून की सुबह ढह गया. इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 6.30 बजे हुआ, जब वालोद तालुका के मायपुर गांव को व्यारा तालुका के देहगामा गांव से जोडऩे वाले नवनिर्मित पुल का मध्य भाग मिंडोला नदी में गिर गया. इस पुल के टूटने से करीब 15 गांव प्रभावित हुए हैं.अधिकारियों ने बताया कि पुल का निर्माण पूरा हो चुका था . बस इसके उद्घाटन का इंतजार था. इस पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था,
Place your Ad here contact 9693388037