शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रदेश की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया हैं। विभाग ने शनिवार को यह आदेश में जारी किया हैं। जिसमें जिक्र हैं कि शीतलहर को देखते हुये नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद किया जा रहा हैं। यह व्यवस्था 7 जनवरी से 13 जनवरी तक के लिए रहेगी। पत्र में 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं पहले की तरह संचालित रहने की बात कही गयी हैं।
वहीं, शिक्षकों को पहले की तरह ही स्कूल आने का फरमान हैं। शिक्षा विभाग के इस आदेश से पूर्व रांची जिला प्रशासन ने भी स्कूल बंद करने का एक आदेश जारी किया हैं। इसमें रांची के सभी स्कूलों को दो दिन तक के लिए बंद रखने का निर्देश हैं। जिसके तहत 6 और 7 जनवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखा जायेगा।
Place your Ad here contact 9693388037