गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रंगदारी वसूली से जुड़े एक और मामले में जमानत की सुविधा देने से अदालत ने इनकार किया है। एटीएस मामले के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने सोमवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। पिछली सुनवाई में अदालत ने केस डायरी तलब किया था। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 31 अगस्त को अर्जी दाखिल की थी। एटीएस ने 21 जुलाई 2023 को पिठोरिया इलाके में एजाज अंसारी नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधी के पास से 49 लाख 83 हजार रुपए बरामद किया गया था। पूछताछ में उसने अमन श्रीवास्तव का नाम लिया था। इसके बाद एटीएस ने अमन श्रीवास्तव को नामजद किया। मामले को लेकर एटीएस कांड संख्या 10/2023 दर्ज किया गया है। मामले में एटीएस की जांच जारी है। जल्द ही मामले में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल की जाएगी। वह एटीएस कांड संख्या 1/2022 मामले में 18 मई से जेल में है।