बिहार में चुनावी सुगबुगाहट के होते ही राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टीया सक्रिय हो चुकी है। वहीं पॉलिटिकल आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है। इसी के मद्देनजर बिहार में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जल्द एनडीए में शामिल होंगे। जनसुराज यात्रा के अगुआ सह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 चुनाव से पहले ही नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए ) में शामिल होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। भाजपा भी अंदर खाने सीएम को शामिल करने के लिए तैयारी कर चुकी है।
क्यों नहीं जेडीयू छोड़ती उपसभापति का पद
प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में कानून बनाने का काम लोकसभा और राज्यसभा से होता है। वहीं राज्यसभा में उपसभापति पद नीतीश की पार्टी जेडीयू के खाते में है। जब उनसे इस पद को लेकर सवाल करें तो सीएम कुछ नहीं कहते। अगर नीतीश कुमार ने एनडीए को छोड़ दिया है, तो जेडीयू इस पद को क्यों नहीं छोड़ रही हैं? यह एक बड़ा सवाल है।