मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक को अपने आवास बुलाया। उनके साथ बैठक की और समझाया कि इस तरह से कोई मसला सार्वजनिक होना उचित नहीं है। अगर कोई ससस्या है तो आपस में चर्चा होनी चाहिए। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बाद में बताया कि सब कुछ सामान्य है। कोई परेशानी नहीं है। बताते चले कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व शिक्षा मंत्री ने लालू प्रसाद से भेंट की थी। उन्होंने उनको पूरी बात बताई। लालू ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री आवास में इस विषय पर चर्चा के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केके पाठक के साथ उनका किसी भी तरह का विवाद नहीं है। साथ में यह सवाल भी उठाया कि संविधान के अनुसार, कौन बड़ा है? मंत्री या अधिकारी? उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वह खुद समीक्षा कर रहे हैं।