एनआईए लोहरदगा-लातेहार सीमा पर स्थित बुलुबल जंगल में नक्सलियों के विरूद्ध पिछले साल संचालित झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के ऑपरेशन डबल बुल मामले में गिरफ्तार आरोपी लातेहार के चांदवा निवासी अघनु गंझू और गुमला के करंज निवासी खुदी मुंडा उर्फ बहादुर उर्फ बुढ़ा से तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने इसकी इजाजत एनआईए को दी है। एनआईए 19 दिसंबर से 22 दिसंबर के दिन के 10 बजे तक पूछताछ कर सकेगी। एनआईए ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड का आवेदन दिया था। दोनों आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने और तत्काल अपराध को अंजाम देने का आरोप है। वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडर थे। माओवादी के क्षेत्रीय कमांडर रवींद्र गंझू के सहयोगी है। ऑपरेशन के दौरान एनआईए ने करीब 28 हथियारों की बरामदगी की थी। घटना को लेकर लोहरदगा के पेशरार थाने में 21 फरवरी 2022 को केस दर्ज किया गया था। जिसे एनआईए ने 14 जून 2022 को टेक ओवर कर जांच प्रारंभ की है। दोनों आरोपी को इस मामले में नवंबर महीने को रिमांड पर लिया गया था।