एनआईए टीम ने बुधवार के आहले सुबह कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के ठिकानों पर छापेमारी की। झारखंड के पलामू जेल में कुख्यात अमन साहू बंद है, लेकिन उसकी हनक आपराधिक गतिविधियों में अब भी मौजूद है। एटीएस ने भी जांच के दौरान खुलासा किया था कि अमन साहू और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे से जुड़े हुये है। दरअसल एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू से जुड़े कई मामलों को टेकओवर किया है। इसको लेकर कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के ठिकानों पर एक बार फिर से दबिश दी गयी। जहां गैंगस्टर के बुढ़मू और ठाकुरगांव के ठिकानों पर एक साथ रेड किया गया।
एनआईए की टीम अचानक अमन साहू और उसके रिश्तेदारों के यहां पहुंची। जिसके बाद उनके ठीकानों से फॉर्च्यून कार, सीसीटीवी की डीवीआर, बैंक खातों से संबंधित पासबुक समेत अन्य दस्तावेज जब्त करके अपने साथ ले गयी। एनआईए सूत्रों से अनुसार अमन साहू रंगदारी के पैसे को रियल स्टेट में इन्वेस्ट करता था। जहां अमन साहू ने रांची, रामगढ़ और हजारीबाग समेत अन्य जगहों पर इन पैसों को जमीन में खपाया है। बिहार के भागलपुर में एनआईए ने फरवरी माह में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिनभर चले छापेमारी के बाद देर रात अमन साहू के गुर्गों शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमें पूछताछ के दौरान एनआईए को जमीन से जुड़े निवेश की कई अहम जानकारी भी मिली थी। जिसके बाद एक बार फिर से एनआईए की टीम ने बुधवार की सुबह अमन साहू के ठिकानों पर दबिश दी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in