पांच पुलिसकर्मियों की हत्या में संलिप्त सीपीआई माओवादी के कैडर आलमगीर अंसारी(28) की जमानत याचिका एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। आरोपी सरायकेला-खरसावा जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गुदरी टोला बांधडीह निवासी है। उसने 30 जून 2022 को उक्त मामले में सरेंडर किया था। तब से वह जेल में है। एनआईए ने दिसंबर 2020 को मामले को टेक ओवर किया है। सुनवाई के दौरान एनआईए के वकील ने कहा कि सीपीआई माओवादी ने 14 जून 2019 को तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकरूहाट बाजार में दिनदहाड़े पांच पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद याचिकाकर्ता सहित अन्य ने हथियार, गोला-बारूद, मोबाइल फोन, मोटोरोला वायरलेस सेट और शहीद पुलिस कर्मियों के बटुए लूट लिया था। यह भी आरोप है कि उग्रवादियों ने सरकारी गाड़ी में आग लगा दी थी। जबकि याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि उसके खिलाफ लगाया गया आरोप पूरी तरह से मनगढ़त और दुर्भावनापूर्ण इरादे से इस मामले में घसीटा गया है।