अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉडयूल मामले में नया खुलासे होने की संभावनाएं हैं। ईडी इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता सह लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान से पूछताछ कर रही। दरअसल अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉडयूल के संदिग्ध आतंकी डॉ इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले और इससे अर्जित अवैध पैसों में इनकी भूमिका को लेकर खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में जांच के दौरान डॉ इश्तियाक और बबलू खान के करीबी होने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद ईडी ने बबलू खान को आज पूछताछ के लिए एयरपोर्ट रोड़ स्थित ईडी ऑफिस बुलाया हैं। ईडी के समन पर बबलू ईडी दफ्तार पहुंचे हैं।
जहां ईडी के अधिकारी बबलू से पूछताछ कर रही हैं। ईडी सूत्रों की माने तो जमीन घोटाला का मास्टरमाइंड अफसर अली भाई और तल्हा खान बबलू खान का दामाद हैं। वही, डॉ इश्तियाक, अफसर अली और तलहा खान के बीच एक कॉमन नाम बबलू खान हैं। जिसको देखते हुये जमीन घोटाले के आरोपियों के साथ रिश्ते सामने आने के बाद ईडी बबलू खान से पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के क्रम में अब ईडी जमीन घोटाले से अरिजीत रुपये और अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट फंड को लेकर पड़ताल में जुट गयी हैं।
बता दें कि झारखंड में 22 अगस्त 2024 को झारखंड एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने एक साथ रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद जांच में बबलू खान और डॉ इश्तियाक अहमद के करीबी होने के सूबत मिले थे। इस बाबत कांग्रेस पार्टी के नेता सह लेक व्यू अस्पताल संचालक बबलू खान से पूछताछ की जा रही हैं। ईडी जांच के बाद ही पूरा मामले से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल पूछताछ जारी हैं।