मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी के पास रेलवे पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर सोमवार की देर शाम नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद नक्सलियों ने साइडिंग पर खड़े चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद निर्माण कार्य साइडिंग पर काम कर रहे मजदूरों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार लातेहार के निंद्रा और रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के बीच चट्टी नदी है। इस नही पर रेलवे पुल निर्माण कराया जा रहा है। जहां सोमवार की शाम एक हाईवा ब्रेकडाउन हो गया था, उसे बनवाने के लिए राय के रहने वाले वाहन मालिक अपनी कार से साइडिंग के पास आए थे। इस दौरान अचानक हथियारबंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों को एक तरफ खड़े रहने की बात कहीं। जिसके बाद साइडिंग में लगे हाइवा, पोकलेन, डंपर और एक कार को जला दिया। नक्सली लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर मैजूद थे, उन्होंने मजदूरों का मोबाइल जब्त कर मारपीट की। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस बल घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गयी है।