बिहार के गया जेल में बंद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष लीडर प्रमोद मिश्रा और उसके सहयोगी अनिल यादव को पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। अब पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद कई केंद्रीय एजेंसियां भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेंगी। प्रमोद मिश्रा पिछले पांच दशक से नक्सली संगठन से जुड़े और पोलित ब्यूरो सदस्य है। जो बीते 9 अगस्त को गया से अपने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार हुए थे।
पुलिस को प्रमोद मिश्रा का 72 घंटे के रिमांड मिला : जानकारी के अनुसार प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को 72 घंटे के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस क्रम में केंद्रीय एजेंसियां और विभिन्न राज्यों की पुलिस की टीम भी इनसे पूछताछ करेगी। केंद्रीय टीम नक्सलियों के संबंध समेत अन्य बिंदुओं पर प्रमोद मिश्रा से पूछताछ कर जानकारी हासिल करेगी। जानकारी के अनुसार पटना और रांची एनआईए के अधिकारी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेगी। बताते चले प्रमोद मिश्रा का नक्सली आतंक देश के कई राज्यों में सक्रिय रहा है।
रिमांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था सतर्क : नकसली प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। खासकर रिमांड पर लेकर जहां उनसे पूछताछ की जाएगी, उस एरिया में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सली प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी अनिल यादव को बीते 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से ही दोनों गया सेंट्रल जेल में बंद है। पूछताछ के मद्देनजर शुक्रवार से प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इन सभी बिंदुओं के ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामन किया गया है।