राजधानी में मुहर्रम जुलूस अलग-अलग क्षेत्रों से निकाला गया। एतियातन तौर पर जुलूस के गुजरने वाले सभी इलाकों की बिजली काट दी गई ।जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके। यह जुलूस मेन रोड, डोरंडा समेत अन्य स्थानों से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गयी। मेन रोड से निकलने वाली जुलूस और झांकियां बेहद खुबसूरत लग रही थी, जिसको अधिक लोगों ने पसंद किया। वही, जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाकर शरबत से स्वागत किया गया। इस दौरान झांकी में मौजूद युवाओं की टोली ने अपने खेल, कौशल और कलाओं का प्रदर्शन किया। राजधानी के विभिन्न इलाकों से ताजिया लेकर खिलाड़ियों की टोली निकली। डंके और तासे की आवाज के बीच कई जुनून भरे खेलों का प्रदर्शन किया गया। मातमी नारों के साथ निकले जुलूस की सुरक्षा में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी तैनात थे। जुलूस में एक से बढ़कर एक आकर्षक ताजिया बनायी गयी थी। झारखंड विधानसभा के साथ चंद्रयान-3 के प्रारूप जुलूस में चार चांद लग रहे थे। वही, मोहर्रम जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।