झारखंड हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के तौर पर एमएस रामचंद्र राव ने शपथ ले ली हैं। इसको लेकर राजभवन के बिरसा मंडप में बुधवार को एक सादा समारोह आयोजित किया गया था। जहां मुख्य सचिव एल खायांगते ने पहले चीफ जस्टिस नियुक्ति को लेकर अधिसूचना को पड़ा। जिसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही वे झारखंड हाईकोर्ट के 16 वें मुख्य न्यायाधीश बन गये हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह में मौजूद थे। उन्होंने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को बधाई और शुभकामनाये देते हुये खुशी जाहिर की। समारोह में हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता, हाईकोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, काउंसिल के अध्यक्ष सदस्य, एडवोकेट एसोसिएशन से जुड़े तमाम पदधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से पहले एमएस रामचंद्र राव हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस थे। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में 29 जून 2012 को उन्हें पदोन्नत किया गया था। वहीं, न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर भी पद संभाल चुके हैं। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से पदोन्नति कर उन्हें 30 मई, 2023 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी गयी थी। जिसके बाद अब उन्हें नयी जिम्मेवारी दी गयी हैं। जिसके तहत एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया हैं।