इन दिनों देश में भयंकर लू चल रही है और इस लू के चलते देश के तीन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिन राज्यों में ये मौतें हुई हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ही बीती 11 जून से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में लू के चलते 45 और ओडिशा में 20 लोगों की मौत की खबर है। बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बलिया के सरकारी अस्पताल में ही बीते तीन दिनों में 54 लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलिया के सरकारी अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि 15 जून को अस्पताल में 154 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें से 23 की मौत हो गई थी। 16 जून को 137 लोग भर्ती हुए, जिनमें से 20 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं 17 जून को 11 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि मौत का कारण लू ही है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।