मनी लॉउन्ड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम ने जमानत याचिका दाखिल की है। दाखिल जमानत अर्जी पर शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हो रही है। ईडी ने मनी लॉउन्ड्रिंग के आरोप में 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है । ईडी ने मामले में जांच पूरी करते हुए वीरेंद्र राम के साथ उनके पिता गेंदा राम एवं पत्नी राज कुमारी देवी के को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की गई है। मामले में वीरेंद्र राम के चचेरे भाई आलोक रंजन और तीन हवाला कारोबारी भी जेल में है।
Place your Ad here contact 9693388037