बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन,सीएम हेमंत सोरेन व सांसद के साथ अन्य नेताओं ने की। इस दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर पीएम का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद वीआईपी गेट से उनका काफिल निकला। पीएम की एक झलक पाने के लिए झारखंडवासी और बीजेपी कार्यकर्ता सड़क के दोनो ओर लंबी कतार में खड़े थे। एयरपोर्ट से तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम का काफिला आगे बढ़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री हाथ उठाकर सड़क के दोनों ओर खड़े कार्यकर्ता और लोगों का मुस्कुराते हुए अभिवादन स्वीकार किया।
उनका भव्य स्वागत हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोरगंज चौक पर किया गया। जिसके बाद उनका काफिला राजभवन पहुंचा। पीएम राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी रांची और खूंटी के उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वही, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ पीएम मोदी की एक झलक देखने को उत्साहित थी। जो मोदी मोदी के नारों के साथ अपने नेता के स्वागत के लिए घंटो कतार में खड़े थे। पीएम की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।