झारखंड ओबीसी मंच का प्रतिनिधिमंडल विधायक उमाशंकर अकेला से मिला, सीएम की मंशा साफ नहीं , इच्छा शक्ति कमजोर
झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच 12 अगस्त को रांची में करेगा राज्यस्तरीय सम्मेलन
हेमंत सोरेन सरकार में ओबीसी समाज को छला जा रहा हैं। महागठबंधन के लगभग साढ़े 3 वर्षो के कार्यकाल में ओबीसी, एससी और माइनॉरिटी को आरक्षण देने के नाम पर सिर्फ थोथी दलीलें पेश की जी रही है। विधायक सरकार पर दबाव बनाकर केंद्र को भेजने के बजाय स्वयं प्रदेश में इसकी अधिसूचना जारी करें। मंच 12 अगस्त को राज्यस्तरीय सम्मेलन रांची में करेगी। जिसमें समाज अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये बातें झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कही। इससे पूर्व मंच के अध्यक्ष के नेत्तृव में झारखंड ओबीसी मंच के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला से मुलाकात की। इस दौरान सदस्यों ने ओबीसी, एससी और माइनॉरिटी के आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर विस्तार पूर्व चर्चा की।
विधायक से मिलने के बाद कैलाश यादव ने कहा कि ओबीसी के 27 और अनुसूचित जाति के 14 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर ओबीसी आरक्षण मंच निरंतर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है। जबकि इस विषय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विगत विधानसभा सत्र में ओबीसी 27 , अनुसूचित जाति को 12 और अनुसूचित जनजाति को 32 फीसदी आरक्षण लागू करने को लेकर सदन से विधेयक पारित कर केंद्र को नौवीं सूची में शामिल करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा था । इस विधेयक पर राज्यपाल ने अपनी राय व्यक्त करते हुए इसे असंवैधानिक करार कर खारिज कर दिया था । इस विषय से भी विधायक को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने विधायक को राज्य में ओबीसी आरक्षण 14 से 27 और अनुसूचित जाति के 10 से 14 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाने की मांग पर ध्यान आकृष्ट कराया है। सदस्यों की पूरी बातों को सुनने बाद विधायक ने इस विषय से सीएम को अवगत करवाने और जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की बात कही है। इस दौरान सदस्यों ने प्रखंड में जाति,आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने में सदस्यों समेत अन्य मुद्दों पर भी मंथन किया। प्रतिनिधिमंडल मेंआबिद अली, अनिल यादव, उदय यादव, सुधीर गोप, गौतम कुमार, हरिओम साहू, सुबोध ठाकुर, समीर कुमार, मैनेजर राय समेत अन्य शामिल थे ।