झारखंड छात्र जदयू टीम ने राज्य अथितिशाला में रविवार को बिहार के मंत्री श्रवण कुमार से मुलाकात कर प्रगति रिपोर्ट सौंपा। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने छात्र जदयू टीम में शामिल सदस्यों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि छात्रों से ही भविष्य है। वक्त है कि छात्र संविधान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान करें। संविधान बचेगा ,तो ही छात्र बाचेगे। दरअसल एक समाजिक कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार जमशेदपुर जाने के क्रम में अथितिशाला में रुके थे। जहां झारखंड छात्र जदयू के राज्य प्रभारी डॉ विनय भरत , अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रभारी अध्यक्ष मो आसिफ, उपाध्यक्ष कर्मा कुमार, प्रवक्ता डॉ मुकेश कुमार, शम्मी अहमद, तेजू मिर्धा, अजय महतो, सूरज कुमार ने मुलाकात कर छात्र जदयू के गतिविधियों से उन्हें अवगत कराकर प्रगति रिपोर्ट सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ,उपाध्यक्ष मो आफताब जमील, रामजी प्रसाद , उपेंद्र नारायण सिंह ,बैजनाथ पासवान समेत अन्य शामिल थे।