झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंच गये हैं। जिसके बाद ईडी मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के ठिकानों से मिले 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी के समन पर आलमगीर आलम पूछताछ के लिए तकरीबन पौने ग्यारह बजे ईडी ऑफिस पहुंचे।
ईडी ऑफिस जाने से पहले कार से उतरते वक्त पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि कानून मानने वाले व्यक्ति हैं। इसलिए आज ईडी दफ्तर समन को लेकर तय समय से पहले ही पहुंचे हैं। ईडी के हर सवाल का जवाब देगें। इस दौरान आलमगीर आलम अपने हाथों में कुछ कागजात लेकर भी पहुंचे थे।
दरअसल ईडी ने मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ नगद बरामद किया था। जिसके बाद कैश बरामदगी मामले में आप्त सचिव संजीव लाल और नौकर जहांगीर दोनो को 7 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब ईडी इन दोनों को पहले छह दिनों और फिर पांच दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार अब ईडी पीएस संजीव लाला और आलमगीर आलम को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। जिससे टेंडर मैनेज, कमीशनखोरी, हिस्सा कहां-कहां जाता है समेत तमाम सवालों से पर्दा उठाएगे। इसके साथ ही ईडी ग्रामीण विकास विभाग के भ्रष्टाचार में संलिप्त अभियंताओं और उनकी भूमिका पर सवाल जवाब करेगी।