लोहरदगा के कुड़ू में उग्रवादियों ने फायरिंग कर ताड़व मचाया। इस घटना में सड़क निर्माण काम में लगी जेसीबी के ऑपरेटर को गोली लगी है। जिसके बाद उसे लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ कुड़ू से सुंदरू होते हुए बंदुवा मोड़ तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सुंदरू सरनाटोली के पास सोमवार की शाम तीन लोग पैदल ही पहुंचे। जिसके बाद जबरदस्ती जेसीबी को रोक कर काम बंद करने की धमकी दी। तीनों उग्रवादियों हथियार लहराते हुए जेसीबी के पास आए और ऑपरेटर पर गोली दाग दिया।। ऑपरेटर का बाएं हाथ में गोली लगी है। स्थिती को भांपते हुए जेसीबी ऑपरेटर जेसीबी स्टार्ट कर वहां से भागने लगा। जिसके बाद उग्रवादियों ने जेसीबी पर दूसरी फायरिंग की। वही, दहशत फैलाने के लिए घटनास्थल पर भाकपा माओवादी कोयल शंख जोन ने हाथ से लिखे पर्चा को छोड़ा है। जिसमें लिखा हुआ है कि बिचौलिए,दलाल होश में आएं। घमंड में चूर रहकर पुलिस के साथ मिलकर गलत काम करना बंद करें। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है। सूचना मिलने के बाद कुड़ू पुलिस धटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।