पटना : मौलाना मजहरुल हक़ अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विद्यार्थियो ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर से मिट्टी लेकर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रीति, रूबी, ज्योति, ममता, नितेश, आदित्य समेत अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अभियान के उद्देश्य के बारे में बताते हुए विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ मुकेश ने कहा कि भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करने के साथ वीर पुरुषों व महिलाओं के सम्मान में अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का इस अभियान के तहत सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया।
विभाग के शिक्षक सह कार्यक्रम के आयोजक डॉ रणजीत ने बताया कि अभियान के दौरान देशभर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह अमृत कलश यात्रा देश के हर कोने यानी 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ निखिल ने बताया कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित किया जाएगा। मिट्टी नमन और वीरों का वंदन ही मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख अवयव हैं। यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक का प्रतिफल है। डॉ जमशेद ने बताया कि वतन पर मर मिटने वालों को देशवासियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ युवा पीढ़ी को देश की शहादत परंपरा से जोड़ने का एक बेहतरीन मौका है। इसे युवा जुड़ रहे है।
Place your Ad here contact 9693388037