अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले विपक्षी गठबंधन भी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की रणनीति बनाई जाएगी। इधर संसद भवन में भाजपा की भी संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद है। मालूम हो कि आज से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा होगी जो दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक चलेगी। चर्चा दो दिनों तक चलेगी। अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी 10 तारीख को अपना जवाब संसद में देंगे।
कांग्रेस के लोकसभा में चीफ व्हिप के सुरेश ने बताया कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर पहले राहुल गांधी बोलेंगे। हमारा मुद्दा केवल मणिपुर है। प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि वह संसद आएं और मणिपुर के हालात पर बयान दें लेकिन वह तैयार ही नहीं हैं। इसलिए हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। बेशक, हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रतिक्रिया दें।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले सत्ता-विपक्ष की बैठकें
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया एलान