महागंबधन सरकार ने 23 जून को पटना में हेने वाले विपक्ष की महत्वपूर्ण बैठक के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लगभग 15 राजनीतिक दल इस महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा में शामिल होंगे।
सूत्रों की माने तो बैठक पटना में 1 अणे मार्ग स्थित बिहार के मुख्यमंत्री आवास के अंदर नेक संवाद कक्ष होगा। यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगी। इसमें नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार मौजूद रहेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य भाषण देकर कार्यवाही शुरू करेंगे।
सबसे आखरी में राहुल करेंगे संबोधित
विपक्षी नेताओं को राहुल गांधी सत्र के अंत में संबोधित करेंगे । इसमें वे भाजपा को हराने के बारे में अपने विचार साझा करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे शीर्ष नेता किसी भी कार्यक्रम को अंत में संबोधित करते है।बिहार सरकार ने सरकारी विश्राम गृह और पटना सर्किट हाउस में उनके ठहरने की व्यवस्था की है।ममता बनर्जी समेत अन्य विपक्षी नेता 22 जून की शाम से ही पटना पहुंचेंगे।