लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने रविवार को झारखंड से चार सीटों पर अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही सीपीआई ने झारखंड में महागठबंधन से बाहर रहकर चुनाव लड़ने की बात कही थी। सीपीआई ने पलामू , लोहरदगा, चतरा और दुमका लोकसभा सीट के लिए सिंबल दिया है। वही, जारी लिस्ट के अनुसार सीपीआई ने झारखंड के चार सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषित किया। पलामू से सीपीआई के प्रत्याशी अभय भुइंया, लोहरदगा से महेंद्र उरांव, चतरा से अर्जुन कुमार और दुमका से राजेश कुमार किस्कू को बनाया है। वही, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में पहली लिस्ट जारी की है।इस दौरान पार्टी के सचिव महेन्द्र पाठक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद कुमार पांडेय, सुजीत घोष, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने समेत अन्य उपस्थित थे।