झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार (लातेहार) के निर्देष पर 27 अप्रैल को विशेष लोक आदालत लगेगा। इस बाबत व्यवहार न्यायालय लातेहार में तैयारी शुरु हो गयी है। वही, प्री लोक आदालत सिटिंग 21 अप्रैल से शुरू किया जायेगा। इस विशेष लोक आदालत में चेक बाउंस और बिजली से संबधित लंबित वादों का निपटारा होगा। जिसमें कुल लंबित वादों का 20 प्रतिशत से अधिक निपटारा का लक्ष्य रखा गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निपटारे योग्य वादों को चिन्हीत करने और दोनों पक्षों के लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया है। जिससे विशेष लोक आदालत के आयोजन करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।
मेडिएटर संग सचिव ने की बैठक, तय हुआ जिम्मेवारी
विशेष लोक आदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्रधिकार परिसर में सचिव स्वाति विजय उपाध्याय के नेतृत्व में मेडिएटर पीएलवी और पारा लीगल वोलिएंटर की अहम बैठक हुई है। जिसमें लोक आदालत में अधिक से अधिक वादों को निपटारा पर मंथन किया गया। वहीं, 20 प्रतिशत से अधिक वादों के निपटारे को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गयी। इसके साथ ही उन्होंने अपील किया कि विशेष लोक आदालत को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएं। और इस विशेष लोक आदालत के उद्देश्य को सार्थक बनाए। जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले।
बैठक में इनकी रही भागीदारी
बैठक में अधिवक्ता अनिल कुमार ठाकुर, पंकज कुमार संजय कुमार, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, सुनील कुमार, नवीन गुप्ता, बनवारी प्रसाद, वासुदेव पांडेय, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, प्रदीप उपाध्याय, नरोत्तम पांडेय, मिथिलेश कुमार, सविता साहू, संतोष रंजन, अरविंद गुप्ता, कुमार अमित, विक्रांत सिंह, धीरेंद्र शुक्ला, प्रमोद कुमार पांडेय, अब्दुल सलाम, रमन कुमार महतो, स्वप्निल कुमार सिंह, कौशल किशोर पांडेय, आभाष कुमार, अशोक कुमार सिंह, रितु रानी, रजनीश भूषण और अमित कुमार गुप्ता, हरिओम पाण्डेय, कौशल पाण्डेय, उज्जवल पाण्डेय, श्याम किशोर पाण्डेय, बिपिन पाण्डेय, बदरू दोजा, सब्दर अली, प्रज्ञा सिंह, मनोज मिश्रा, आर्यन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।